टूटे कांच की खनक
जब मैंने पहली बार सुनी
तो कुछ अटपटा सा लगा था
फिर मैंने कांच से ही पूछ डाला
मुझे कैसा लगना चाहिए
तो उसने कोई जवाब ही नही दिया
अरे, मैं ही तो बुद्धू था
जो यह भी भूल गया की कांच बोलेगा कैसे
पर फिर मैंने एक तरीका निकाला
उससे उगलवाने का
मैंने उसे दुबारा उठा कर
पटक दिया
फिर आवाज़ आई
पर इस बार शायद, मेरे अलावा
सुनने वाले दूसरे भी थे
ज्यादातर लोग फिर
विस्मित थे मेरे तरह क्योंकि
यह शायद उनका पहला अनुभव था
कांच को टूटते सुनने का
पर इस बार, मैंने ध्यान दिया
कांच शायद इस बात से दुखी है की उसे मैंने तोडा है
नतीजा में तीसरी बार कांच के टूटने का इंतज़ार कर रहा हूँ
क्योंकि शायद इस बार तोह कांच
मुझे कहेगा ही
के उसमे कितना सोडा पड़ा है
पर परेशानी यह है की
मुझे प्रयोग करने के लिए
हर बार कांच तोड़ना ही पड़ता है
और कांच मुझे कुछ कह ही नही पाता
क्योंकि टूटने पर कांच शायद मर जाता है
Facebook Badge
Wednesday, August 12, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
genius again at work but this time not with quantum physics or theory of relativity but with the breaking of glass! which gives the perception of a person regarding himself and which shows the fragility of relations in the world where the things are not tactile.
really the poem written has many surreptitious interpretations which generate in the subconscious and leave some indelible impressions on human conscience.
really great articulation by the philosophical genius Paudi.
Post a Comment